न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर इन दिनों हैलट अस्पताल की इमरजेंसी गेट के सामने नर्सिंगहोम के दलाल व प्राइवेट एम्बुलेंसवालो की आरजकता चरम पर है ये नजारा है हैलट अस्पताल की इमरजेंसी के सामने का बाइक पर बैठे ये युवक ना ही मरीज है



ना ही तीमारदार बल्कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालक व कुछ प्राइवेट अस्पतालों की दलाली करने वाले इमरजेंसी में जैसे ही कोई गम्भीर मरीज या किसी मरीज की मौत होते ही कोई सेटिंग वाला कर्मचारी इन एम्बुलेंस वालो को फोन कर सूचना देता है
ये भी देखे: सड़क और पुल न होने से कुंवारे है इस गांव के युवा, आज तक नहीं पहुंचे नेता-अफसर



इसके बाद इमरजेंसी गेट पर होती है सौदेबाजी कुछ कर्मचारी मरीजो को बरगला कर दूसरे अस्पताल भिजवा देते हैं मरीजो को भेजना इनका दिनभर यही काम है इमरजेंसी के ठीक सामने आखिर आखिर कौन बढावा दे रहा है जबकि 50 कदम पर चौकी और 25 कदम पर सामने अपने चेम्बर में बैठे E M O गेट पर गार्ड अस्पताल परिसर में रहने वाले चौकीदार फिर भी इतनी आरजकता आखिर अस्पताल प्रसाशन जान कर क्यों है अनजानन्यूज जगंल डेस्क: कानपुर