BHIM ऐप पर लाइव हुआ रूपे क्रेडिट कार्ड, UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

0

अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए Rupay Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए ही है। अब NPCI द्वारा संचालित BHIM App पर HDFC बैंक का रूपे क्रेडिट कार्ड लाइव हो गया है।

Technical Desk: अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए Rupay Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए ही है। अब NPCI द्वारा संचालित BHIM App पर HDFC बैंक का रूपे क्रेडिट कार्ड लाइव हो गया है। इसका मतलब हुआ कि आप अपने HDFC बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के किराना स्टोर पर मर्चेंट UPI QR Code को स्कैन कर अपने HDFC बैंक के RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

BHIM ऐप पर अब 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव
इस सुविधा का लाभ पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिल रहा था। अब HDFC बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड के ग्राहक भी भीम ऐप से अपने कार्ड को लिंक कर सकते हैं। भीम ऐप पर अब 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं।

भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं रूपे क्रेडिट कार्ड
हाल ही में Rupay Credit Card on UPI सुविधा की शुरू हुई है। अब आप पड़ोस के किराना स्टोर पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट UPI QR Code को ही पेमेंट कर सकते हैं।

भीम ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करें

  • सबसे पहले भीम ऐप ओपन करें
  • इसके बाद लिंक्ड बैंक अकाउंट पर क्लिक करें
  • अब + पर क्लिक करने पर Add Account 2 ऑप्शन दिखता है- Bank Account और Credit Card
  • Credit Card पर क्लिक करने के बाद संबंधित कार्ड पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड की डिटेल आ जाएगी
  • अब क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैलिडिटी डालें
  • बाद में मोबाइल पर आए OTP डाले
  • UPI पिन बनाएं, इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
  • अब मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर UPI पिन दर्ज कर पेमेंट को पूरा करें

यह भी पढ़ें: केरल के एक कपल नें अपनी शादी में किया इंडियन आर्मी को इनवाइट, तस्वीर वायरल….

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *