Pathan को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में बढ़ाई सुरक्षा

0

न्यूज जंगल डेस्क :-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान (film Pathan) पिछले एक महीने से चर्चाओं में है हिंदूवादी संगठन लगातार इस फिल्म के सीन और गाने व पहनावे को लेकर विरोध कर रहे थे और आज यह फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है हिंदूवादी संगठनों ने कल ही कानपुर (Kanpur) के कई सिनेमा हॉल और मॉल में बने मल्टीप्लेक्स (multiplex) में जाकर वहां चेतावनी दी कि फिल्म पठान (film Pathan) को ना रिलीज किया जाए वरना इसका विरोध किया जाएगा जिसके लिए ज्ञापन भी सौंपा गया था ।

दरअसल बता दें कि सभी जगह शो हाउसफुल हैं एडवांस बुकिंग (advance booking) में ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन हिंदूवादी संगठन फिल्म पठान (film Pathan) का विरोध पिछले एक महीने से लगातार कर रहे हैं और बड़ा प्रदर्शन करने की धमकी भी दे रहे हैं।

इसके बाद से सिनेमा हॉल मालिक मैनेजर और मल्टीप्लेक्स मॉल के मैनेजर पठान फिल्म के रिलीज के दिन को संवेदनशील मान रहे हैं इसलिए पुलिस प्रशासन से मल्टीप्लेक्स (multiplex) मॉल और सिनेमा हॉल की सुरक्षा किए जाने की मांग की शहर के जेड स्क्वायर मॉल के मैनेजर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स (multiplex) के लोगों को आश्वस्त किया है कि पुलिस (Police ) पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी ।

यह भी पढ़ें:–दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान देखने के लिए थिएटर के बाहर लगी लंबी कतार….

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed