Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / राजनीती / पीएम मोदी ने CAG मुख्यालय में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी ने CAG मुख्यालय में किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : प्रधानमंत्री आज यूपी की यात्रा पर जाएंगे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पीएम सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखेंगे

पीएम मोदी ने कहा- हम चला रहे हैं दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान

CAG मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, आज भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है. 50 से ज्यादा हमारे भारतीय यूनिकॉर्न खड़े हो चुके हैं. भारतीय  IITs आज चौथे सबसे बड़े यूनिकॉर्न प्रोड्यूसर बन कर उभरे हैं. सदी की सबसे बड़ी महामारी जितनी चुनौतीपूर्ण थी, उतनी ही इसके खिलाफ देश की लड़ाई भी असाधारण रही है. आज हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहे हैं. कुछ सप्ताह पहले देश ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का पड़ाव पार किया है.

CAG मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा- हमने ईमानदारी से पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा

CAG मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, पहले देश के बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता की कमी के चलते तरह तरह की प्रैक्टिस चलती थीं. परिणाम ये हुआ कि बैंकों के NPAs बढ़ते गए. NPAs को कार्पेट के नीचे कवर करने का जो कार्य पहले के समय किया गया, वो आप भली-भांति जानते हैं. लेकिन हमने पूरी ईमानदारी के साथ पिछली सरकारों का सच देश के सामने रखा. हम समस्याओं को पहचानेंगे तभी तो समाधान तलाश कर पाएं.

CAG मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा- आज वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा है ऑडिट

CAG मुख्यालय में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एक संस्था के रूप में CAG न केवल देश के खातों का हिसाब किताब चेक करता है बल्कि प्रोडक्टिविटी में एफिशिएंसी में वैल्यू एडिशन भी करता है. इसलिए ऑडिट दिवस और इससे जुड़े कार्यक्रम हमारे चिंतन मंथन, हमारे सुधारों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक समय था, जब देश में ऑडिट को एक आशंका, एक भय के साथ देखा जाता था. ‘CAG बनाम सरकार’, ये हमारी व्यवस्था की सामान्य सोच बन गई थी. लेकिन, आज इस मानसिकता को बदला गया है.आज ऑडिट को वैल्यू एडिशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है

ये भी पढ़े : अगर बनना है रंक से राजा तो पहनिए ये रत्न

CAG मुख्यालय में पीएम का संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब CAG मुख्यालय परिसर में पहले लेखापरीक्षा दिवस (ऑडिट) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, इस महत्वपूर्ण संस्था के माध्यम से देश की सेवा के लिए समर्पित आप सभी लोगों को ऑडिट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

पिंपल्स से हैं परेशान?तो अपनाएं घरेलू नुस्खे एक हफ्ते में दिखेगा फर्क

News jungal desk: शादी का सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में अगर आपके चेहरे पर …

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

कोलकाता में आज भाजपा की रैली में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी जानकारी…

सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *