MG Astor में मिल रहे Personal AI असिस्टेंट के साथ ढेरों अन्य फीचर्स, जानिए कीमत

0

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : ब्रिटिश ऑटो कंपनी मॉरिस गराज (एमजी) की एस्टर भारत में आज लॉन्च हो गई. कंपनी के मुताबिक, यह देश की पहली ‘एआई इनसाइड’ के साथ आने वाली गाड़ी है. कार के पर्सनल एआई AI असिस्टेंट में आपको जोक्स, न्यूज, वीकिपीडिया, फेस्टिवल जिफ, हेड टर्नर और वॉइस कमांड आदि चीजें मिलेंगी

गाड़ी कुल 27 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और लगभग 49 सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. गाड़ी में छह एयरबैग्स, एबीएस+ईबीडी+ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल होल्ड कंट्रोल (एचएचसी), हिल डिस्सेंट कंट्रोल (एचडीसी), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), सभी चारों डिस्क ब्रेक.

और आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर, ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डीफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा हाई टेंसिल स्टील केज बॉडी है.विज्ञापन

यही नहीं गाड़ी में ब्लूटुथ टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल की भी दी गई है. इमरजेंसी या फिर कार खो जाने की स्थिति में आप इस डिजिटल चाबी का इस्तेमाल कर अपनी कार को अनलॉक, लॉक या फिर ड्राइव कर सकेंगे.

एस्टर में 110पीएस/144एनएम 1.5 लीटर का पेट्रोल और 140पीएस/220एनएम 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह गाड़ी Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Duster, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को टक्कर देगी.

ये भी पढ़े : 12GB RAM और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus 9RT

एमजी एस्टर की शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होकर 16.78 लाख तक (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) जाएगी, जबकि इसकी बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी और यह काम ऑनलाइन (वेबसाइट के जरिए) के साथ ऑफलाइन (डीलरशिप) भी किया जा सकेगा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed