पाकिस्तानी OTT Platform को भारत में किया गया बैन, दिखा रहे थे भारत के खिलाफ गलत जानकारियां….

0

पाकिस्तान के OTT Platform Vidly TV पर आने वाली वेब सीरिज ‘सेवक: द कन्फेशंस’ को अब बैन कर दिया गया है। बता दे कि वेब सीरीज में भारत के खिलाफ गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं। अब तक OTT पर इसके….

Entertainment Desk: पाकिस्तान के OTT Platform Vidly TV पर आने वाली वेब सीरिज ‘सेवक: द कन्फेशंस’ को अब बैन कर दिया गया है। बता दे कि वेब सीरीज में भारत के खिलाफ गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं। अब तक OTT पर इसके तीन एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। वही Ministry of Information and Broadcasting ने पाकिस्तान से संचालित OTT Platform ‘Vidly Tv’ पर बैन लगा दिया है।

सोशल मीडिया समेत वेबसाइट और मोबाइल ऐप हुए बैन
जानकारी के अनुसार सरकार ने 4 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत एक वेबसाइट, एक या फिर दो मोबाइल एल्लीकेशन और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया है। इन सभी के जरिए भारत विरोधी कंटेंट दिखाए जा रहे थे। पाकिस्तानी OTT Platform पर लगातार देश विरोधी चीजों को दिखाकर भारत के लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही थी। इनमे बाबरी मस्जिद विध्वंस समेत ऑपरेशन ब्लू स्टार और समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बारे में कई तरह के देश-विरोधी कंटेंट दिखाई जा रहे थे। वही इसके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसे भारत में बैन कर दिया है।

गलत प्रचार करने की कोशिश
पाकिस्तान के OTT Platform Vidly Tv पर ‘सेवक: द कन्फेशंस’ वेब सीरीज में भारत के खिलाफ कई गलत जानकारियां दी दिखाई जा रही थी। बता दें कि इस वेब सीरीज के अबतक कुल तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। इसका पहला एपिसोड 26 नवंबर को रिलीज किया गया था। उस दिन 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की 14वीं बरसी थी।

मुद्दों को गलत तरीके से परोसा गया
‘सेवक: द कन्फेशंस’ में सेंसिटिव और नेशनल सब्जेक्ट पर देश विरोधी कहानियों को गलत तरीके से परोसा गया है। OTT Platform Vidly Tv पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, मालेगांव विस्फोट, ग्राहम स्टेंस नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट जैसे कई विवादित मुद्दों पर जोर देने की कोशिश की जा रही थी। इस वेब सीरीज को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया था।

यह भी पढ़ें: इस साल सबसे ज्‍यादा सर्च गया ‘How to file ITR online’, आसान स्टेप्स में जाने ऐसे फाइल करे ITR

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed