LPG Cylinder Booking : ऐसा करने से आपको मिल सकता है 1000 तक का कैशबैक! जल्द कराएंं अपनी बुकिंग

0

न्यूज जंगल डेस्क :- आप पेटीएम से सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको बड़ा फायदा हो सकता है, फिलहाल पेटीएम पर रसोई गैस बुकिंग पर शानदार (Paytm LPG Offers) ऑफर्स चल रहे हैं,इसके तहत रसोई गैस बुकिंग पर आप ₹1000 तक का कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं!

दरअसल बता दें कि फिलहाल पेटीएम पर इस समय गैस सिलेंडर बुक कराने पर 4 कैशबैक ऑफर चल रहे हैं! इन ऑफर्स में 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है,पहले कैशबैक ऑफर्स का प्रोमोकोड GAS1000 है,इस प्रोमोकोड का इस्‍तेमाल कर ग्राहक 5 रुपये से 1000 रुपये तक कैशबैक पा सकता है? इसी तरह, प्रोमोकोड FREEGAS वाले ऑफर में भी 1000 रुपये तक का कैशबैक गैस सिलेंडर बुक कराने वाले प्रत्‍येक 500वें ग्राहक को दिया जा रहा है, एयू क्रेडिट कार्ड से सिलेंडर की पेमेंट करने पर पेटीएम 50 रुपये तक का छूट दे रहा है. इस ऑफर का प्रोमोकोड AUCC50 है. यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर गैस सिलेंडर की पेमेंट करने पर भी 30 रुपये की छूट मिल रही है. इसके लिए बुकिंग करते वक्‍त प्रोमोकोड GASYESCC डालना होगा!

Paytm से ऐसे करें सिलेंडर बुक How to book cylinder with Paytm

  1. सबसे पहले Paytm ऐप खोलें
  2. इसके बाद थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर आपको Book gas Cylinder का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप करें
  3. फिर आपको अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना होगा. इसमें Bharatgas, HP Gas, Indane शामिल हैं
  4. इसके बाद आपको अपनी एलपीजी आईडी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा
  5. फिर नीचे दिए गए Proceed पर टैप करना होगा।
  6. अब जो पेज ओपन होगा उसमें नीचे की तरफ Apply Promocode लिखा होगा इस पर क्लिक कर दें
  7. यहां आपको चारों ऑफर्स में से जिस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, उसका प्रोमोकोड डालना होगा
  8. प्रोमोकोड डालने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी. जब आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपको कैशबैक रिसीव होगा?

ये भी पढ़ें:-: NCP अध्यक्ष शरद पवार को मिली उनके आवास में जान से मारने की धमकी , आरोपी बिहार से…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *