पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाने के लिए जायफल है मददगार,जानें कैसे

न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर : पिंपल्स और एक्ने अक्सर कुछ दिनों के बाद खत्म हो जाते हैं, लेकिन स्किन को मिले इनके निशान लंबे समय तक चेहरे पर रहते हैं। ऐसे में ये डार्क स्पॉट्स पूरी तरह से स्किन की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन की काफी सारी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने में जायफल आपकी मदद कर सकता है। जायफल में विटामिन बी1, बी6, फोलेट और मिनरल्स, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और मैंगनीज शामिल हैं। जायफल पाउडर, एंटीऑक्सीडेंट और फेनोलिक यौगिकों से भरपूर होते हैं। ये स्किन और बालों की हेल्थ को बढ़ावा देता है। यहां देखें डार्क स्पॉट्स ट्रीटमेंट के लिए आप कैसे जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें जायफल का इस्तेमाल

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए जायफल, हल्दी और पानी। सबसे पहले पत्थर के चकले पर थोड़ा सा पानी डालें। फिर इस पर जायफल को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए घिसे। फिर इस पर थोड़ी सी हल्दी डालें और फिर से जायफल को घुमाएं। अब चकले पर बने इस पेस्ट को एक बर्तन में रखें।

कैसे लगाएं
 यह भी पढ़े : कहां गायब हो गईं नूपुर शर्मा? दिल्ली में चार दिनों से तलाश रही है मुंबई पुलिस
इस पेस्ट को लगाने के लिए ईयरबड में इस पेस्ट को लें और फिर डार्क स्पॉट्स पर लगाएं। इसे कम से कम 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ करें। इसे हर सुबह सूखने तक लगाएं और फिर पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल करने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

ध्यान दें 
इसे लगाने से पहले कोशिश करें कि आप पैच टेस्ट करें। एक्टिव पिंपल्स और मुंहासों पर इसका इस्तेमाल करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *