अब नहीं होंगे आगरा कलेक्ट्रेट में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन, डीएम ने जारी किया आदेश

0

अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए कई राजनीतिक पार्टी व संगठन आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में अब तक धरना प्रदर्शन करते थे. लेकिन अब आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी तरीके का धरना प्रदर्शन ,विरोध करने की परमिशन नहीं मिलेगी

News jungal desk : अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए कई राजनीतिक पार्टी व संगठन आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में अब तक धरना प्रदर्शन करते थे । और अब आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी तरीके का धरना प्रदर्शन ,विरोध करने की परमिशन नहीं मिलेगी । अब इन सभी कामों के लिए आगरा जिला अधिकारी ने संजय पैलेस शहीद स्मारक पार्क को चिन्हित किया है । यानी अपनी मांगों को लेकर किसी भी तरीके का धरना प्रदर्शन या आंदोलन करना है तो आपको आगरा शहीद स्मारक पर ही करना होगा । यहीं मौके पर पहुंचकर अधिकारी आपसे ज्ञापन भी लेंगे. ये आदेश आगरा जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को जारी किया है ।

माना जा रहा है लंबे समय से सिटी मजिस्ट्रेट और एलआईयू के प्रभारी निरीक्षक ये मॉनिटरिंग कर रहे थे की आगरा कलेक्ट परिसर में राजनीतिक दलों ,सामाजिक संस्थाओं और अन्य लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन, धरना देने से कलेक्ट्रेट परिसर में आए फरियादियों और वादकारियों को दिक्कत होती थी । और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती थी । इसी को देखते हुए आगरा जिला अधिकारी को रिपोर्ट सौंप गई और उन्होंने आदेश जारी किया कि अब किसी भी तरीके का कोई भी विरोध प्रदर्शन या धरना जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं होगा. इसके लिए संजय पैलेस शहीद स्मारक स्थान निर्धारित किया गया है ।

प्रदर्शन से एमजी रोड पर लगता था जाम
जब भी जिला मुख्यालय कलेक्टर परिसर में किसी भी सामाजिक संगठन ,राजनीतिक पार्टी के द्वारा जुलूस धरना प्रदर्शन या विरोध प्रदर्शन होता है । और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचते थे । जिससे आए दिन एमजी रोड पर जाम के हालात पैदा हो जाते थे. एमजी रोड पर वाहन खड़ा करने के लिए भी उचित जगह न होने की वजह से राजगीरों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वही सरकारी काम में भी बाधा उत्पन्न होती थी. कलेक्ट्रेट में अपने काम से आने वाले वादकारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता था. अब हर तरह के विरोध प्रदर्शन आगरा शहीद स्मारक पर किए जाएंगे ।

Read also : नालंदा में मकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *