मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली पीएम बने : ओवैसी

0

ओवैसी ने कहा, ‘मैं जब कहता हूं कि मेरा सपना है कि एक दिन इस देश की पीएम हिजाब पहनने वाली बने तो बहुत से लोगों के सिर और पेट में दर्द होता है। मुझे ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए? यह मेरा सपना है।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों की राय बंटी हुई है। अब इस केस की सुनवाई बड़ी बेंच की ओर से की जाएगी, लेकिन इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब का विरोध करने वालों पर तीखी टिप्पणी की है। ओवैसी ने कहा, ‘मैं जब कहता हूं कि मेरा सपना है कि एक दिन इस देश की पीएम हिजाब पहनने वाली बने तो बहुत से लोगों के सिर और पेट में दर्द होने लगता है । मुझे ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए? यह मेरा सपना है। इसमें गलत क्या है। लेकिन आप कहते हैं कि किसी को हिजाब नहीं पहनना चाहिए। फिर क्या पहनना चाहिए? बिकिनी? आपके पास इसे भी पहनने का अधिकार है। लेकिन आप यह क्यों चाहते हैं कि मेरी बेटियां हिजाब न पहनें और मैं दाढ़ी कटवा दूं।’

ओवैसी ने कहा कि हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि लड़कियों पर हम दबाव डाल रहे हैं। आखिर आज के दौर में कौन किससे डरता है? हिजाब की तुलना उन्होंने एक बार फिर से हिंदू, सिख और ईसाइयों के प्रतीकों से की। उन्होंने कहा कि जब हिंदू, सिख और ईसाई छात्रों को उनके प्रतीकों के साथ घुसने दिया जाता है तो फि्र मुस्लिमों को क्यों रोका जाता है। ऐसा होगा तो वे लोग मुस्लिमों के बारे में क्या सोचेंगे। उन्हें तो यही संदेश जाएगा कि मुस्लिम हमसे नीचे होते हैं। इस पर भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि ओवैसी अतिवाद का समर्थन करते हैं, जो भारत में नहीं चलेगा। 

भाजपा ने लादेन और तालिबान का जिक्र कर घेरा

सीटी रवि ने कहा, ‘मैं ओवैसी से पूछना चाहती हूं कि क्या आप तालिबान का समर्थन करते हैं, जो कुरान के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देता है? क्या आप लादेन का समर्थन करते हैं, जिसने अल्लाह का नाम पर आतंकवाद बढ़ाया। बहुत से लोग अल्लाह के नाम पर ही आतंकवाद बढ़ा रहे हैं, लेकिन भारत में इसकी परमिशन नहीं दी जाएगी।’

यह भी पढ़े:  Kamal R Khan: सुशांत सिंह के श्राप का नतीजा भुगत रही है इंडस्ट्री, बॉलीवुड को करना चाहिए हवन.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *