NDA बनाम I.N.D.I.A की लड़ाई से मायावती का किनारा, कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ किसी भी तरह के गठजोड़ से इनकार कर दिया है. एक के बाद एक ट्वीट कर मायावती ने ‘इंडिया’ अलायंस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज किया है

News jungal desk :- यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन से इनकार किया है । और मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है । उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में 4 राज्यों में होने वाले चुनाव या अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने एनडीए और ‘इंडिया’, दोनों गठबंधन को गरीब विरोधी करार दिया है ।

मायावती ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, ‘एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.’ उन्होंने कहा, ‘बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन् 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी. मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए.’

ने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी कि, ‘वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई. यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी ।

यह भी पढ़े : बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द, नीतीश सरकार के फैसले से भारी आक्रोश, गिरिराज का हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *