जगदीप अवस्थी की रिपोर्ट,कानपुरः मैथा तहसील की शिवली थाना क्षेत्र के कानपुर देहात की दीवानी गांव में लेखपाल पर ग्रामीणों ने गलत तरीके से एक व्यक्ति को जमीन पर कब्जा कराने और धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मंडलायुक्त से की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल राजानारायण ने गांव के एक व्यक्ति को पट्टे का लाभ दिला दिया है जबकी उसका पक्का मकान बना है वहीं अधिकारियों को गलत आख्या भी दी शिकायत की तो वह मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।



मामले की शिकायत मंडलायुक्त से की गई है। तहसील में कोई सुनवाई ना होने पर कई ग्राम कानपुर माती स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे वहां लिखित शिकायत की तथा मंडलायुक्त को भी डाक द्वारा शिकायत की भू माफियाओं के हौसले बुलंद है जिसके चलते ग्राम समाज की जमीन पर दिन-रात बराबर काम चल रहा है और एसडीएम के स्थानीय पुलिस को काम रूकवाने का आदेश दिया था। जिसके बावजूद वहां पर दिन- रात बराबर काम चल रहा है। ग्रामीणों ने कहा अगर बीमारियों व लेखपाल पर कार्यवाही ना हुई तो इसकी शिकायत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से भी करेंगे।
यह भी देखेंःहैलट अस्पताल ने भेंगापन के इलाज में भी पाई कामयाबी