Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / AUTO MOBILE / Bajaj ऑटो की ये धांसू बाइक दिवाली से पहले भारत में देगी दस्तक

Bajaj ऑटो की ये धांसू बाइक दिवाली से पहले भारत में देगी दस्तक

न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक ये बाइक भारत में 28 अक्टूबर को दस्तक दे सकती है. वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने इस धांसू बाइक का टीजर जारी कर दिया है. 

ऐसा होगा डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj Pulsar 250cc एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल जैसा डिजाइन दिया गया है. नई पल्सर 250 में कई राइडिंग मोड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा. इसके सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट शामिल मिल सकता है. 

मिलेंगे ये फीचर्स  
Bajaj Pulsar 250 में स्प्लिट सीट्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि इसमें सेमी-डिजिटल पैनल दिया जा सकता है. ये बाइक वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस हो सकती है. 

इंजन
Bajaj Pulsar 250 में सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो कि 26PS पॉवर के साथ 22 NM टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन के साथ एडवांस गियरबॉक्स भी मिल सकता है. इस बाइक का इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो कि पहले के मुकाबले काफी रिफाइन और एफिशिएंट होगा.  

इनसे होगा मुकाबला
Bajaj Pulsar 250 बाइक का भारतीय बाजार में Yamaha FZ25 और Suzuki Gixxer 250 जैसी दमदार बाइक्स के साथ होगा. इन बाइक्स को भारत में खूब पसंद किया जाता है. अब देखना होगा कि ये इन बाइक्स को कैसे टक्कर दे पाती है.

ये भी पढ़े : Ola Electric Scooter की ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव, जल्द शुरू होगी दूसरे फेज की बुकिंग

About News jungal Media

Avatar

Check Also

जी-20 समिट: भारत, US और सऊदी के बीच होगी बड़ी रेल-बंदरगाह डील, व्यापार हो जाएगा आसान

अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देश मध्य पूर्व को भारत और यूरोप से जोड़ने के …

सबकी निगाहें ISRO के सोलर मिशन आदित्य-L1 के लॉन्च पर, सफलता के लिए वाराणसी में हवन

News jungal desk: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सूर्य …

Chandrayaan-3: लैंडिंग को लेकर जनता में दिखा गजब का जोश, खास से लेकर आमजन तक कर रहे बेसब्री से इंतजार…

एटा में चंद्रयान-3 की लैंडिंग देखने को जनता में गजब का उत्साह और भरपूर जोश नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *