Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / समाचार / जानिये कब से शुरु होगी भारत में 5जी सेवा , संचार मंत्री ने क्या कहा ?

जानिये कब से शुरु होगी भारत में 5जी सेवा , संचार मंत्री ने क्या कहा ?

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल अप्रैल-मई के आसपास होने की संभावना है। वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए इस साल सितंबर में घोषित राहत उपायों के साथ पहले चरण के सुधार हुए तथा सरकार आगे और भी सुधार करेगी एवं “आने वाले दो-तीन वर्षों में दूरसंचार नियामक संरचना बदलनी चाहिए।

उन्होंने ‘टाइम्स नाउ समिट 2021’ में अपने संबोधन में कहा कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र के विनियमन को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना है और “इसलिए हम इसमें कई सुधार पेश करेंगे, ताकि भारत में विनियमन का वैश्विक मानक हासिल किया जा सके।”

मंत्री ने 5जी नीलामी की समयसीमा को लेकर कहा कि नीलामी की संरचना पर ध्यान देने वाला भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) इस विषय पर विचार-विमर्श कर रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे फरवरी के मध्य तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे, शायद यह फरवरी के अंत तक भी हो, ज्यादा से ज्यादा मार्च में रिपोर्ट मिल जानी चाहिए। उसके तुरंत बाद, हम नीलामी करेंगे।”

ये भी देखें – कंगना बोलीं- 1947 में मिली भीख, असली आजादी मिली 2014 में, वरुण गांधी का जवाब

यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले दूरसंचार विभाग के चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की उम्मीद थी। 

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों के साथ ली सेल्फी, ढाबे पर किया नाश्ता…

अनुराग सिंह ठाकुर ने ढाबे पर कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों …

Amethi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं अमेठी, कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा…

भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक दिन के अमेठी दौरे पर हैं। यहां …

Amroha: पशुओं का चारा लेने जंगल गई थी किशोरी, शाम को पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…

किशोरी की मौत के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में थे। पुलिस ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *