Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / क्राइम / आईआईटी से पढ़ा है कोहली की बच्ची के बलात्कार की धमकी देने वाला आरोपी

आईआईटी से पढ़ा है कोहली की बच्ची के बलात्कार की धमकी देने वाला आरोपी

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर विराट कोहली की 10 महीने की बच्ची का बलात्कार करने की धमकी देने वाले को खोज निकाला है. युवक ने आईआटी से पढ़ाई की है और हैदराबाद में रहता है.मीडिया में आई खबरों में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए 23 साल के इस युवक का नाम है रामनगेश अकुबातिनी. वो हाल तक एक फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम करता था और अब बेरोजगार है.

उसने ट्विट्टर पर नकली नाम से वो अकाउंट बनाया था जिससे उसने बलात्कार की धमकी दी थी. मामला 24 अक्टूबर का है जब दुबई में हो रहे टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट एक मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम से हार गई. हार के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम की आलोचना की. टीम में शामिल एकलौते मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी के खिलाफ विशेष रूप से उनके धर्म को निशाना बनाते हुए नफरत भरी टिप्पणी की गई. नकली नाम का खाता शमी के बचाव में जब टीम के कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया तो फिर उन्हें इस नफरत का निशाना बनाया गया. इसी क्रम में @criccrazygirl नाम के एक खाते से कोहली की 10 महीने की बेटी के बलात्कार की धमकी दी गई

कोहली के मैनेजर ने इस ट्वीट के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने हैदराबाद से रामनगेश अकुबातिनी को खोज निकाला. डिप्टी कमिश्नर रश्मी करंदीकर ने पत्रकारों को बताया कि उससे मुंबई में पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने ऐसी टिप्पणी क्यों की. मुंबई साइबर पुलिस के एक और अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया कि आरोपी इंटरनेट पर अपनी पहचान को छुपाने के लिए कई नकली नामों का इस्तेमाल करता था.

ये भी देखें – कंगना बोलीं- 1947 में मिली भीख, असली आजादी मिली 2014 में, वरुण गांधी का जवाब

बढ़ते साइबर अपराध इससे पहले फेक न्यूज के मामलों की पड़ताल करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने दावा किया था कि उसकी पड़ताल में सामने आया है कि यह ट्विटर हैंडल पाकिस्तानी हैंडल होने का दावा करता है लेकिन असल में इसे चलाने वाला व्यक्ति भारतीय है और हैदराबाद में रहता है. ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट में यह भी बताया कि यह व्यक्ति दक्षिणपंथी विचारों वाले ट्वीट्स को रीट्वीट करता है. नकली नामों से सोशल मीडिया पर खाते बना कर लोगों को गालियां देना, डराना और धमकाना एक बड़ी समस्या बन गई है. विशेष रूप से महिलाओं को इस तरह के आपराधिक व्यवहार का बहुत सामना करना पड़ता है. इससे पहले भी कई महिला राजनेता, पत्रकार और सेलिब्रिटी इस तरह के व्यवहार की शिकायत कर चुकी हैं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Bharatpur: जयपुर से आगरा की ओर जा रहे ट्रक में लगी भयानक आग, माल जलकर हुआ राख…

भरतपुर जिले में से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-21 पर जयपुर से आगरा (यूपी) की …

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस, Salman Khan की सुरक्षा का रिव्यू किया

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ये कहने के बाद कि कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर …

बाइक न देने पर नाराज होकर की थी हत्या, दो आरोपी हुए गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल जब्त…

उमरिया जिले की इंदवार पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *