जानिए कब से कर सकेंगे रामलला का दर्शन, किस दिन होगा राम मंदिर का उद्घाटन….

0

कई सालो के इंतजार के बाद अब अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी अक्सर मीडिया के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को….

कई सालो के इंतजार के बाद अब अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी अक्सर मीडिया के माध्यम से आम श्रद्धालुओं को निर्माण से जुडी जानकारी देते रहते है। देखा जाये तो मंदिर निर्माण कार्य और रामलला के दर्शन-पूजन के लिए रामनगरी में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण का कार्य अब तक 50 फीसदी पूरा हो चुका है।

बता दे कि अष्टकोणीय भगवान राम के मंदिर का नृत्य मंडप, गूढ़ मंडप और महापीठ बन कर तैयार हो चुका है। वहीं भगवान राम गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे। उसका भी निर्माण लगभग 50 परसेंट पूरा हो चूका है। गर्भ ग्रह में बंसी पहाड़पुर के पत्थरों की 7 लेयर डाला जा चुका है। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।

इसपर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, मंदिर निर्माण अपने समय अवधि पर चल रहा है। दिसंबर 23 तक मंदिर के गर्भ गृह का कार्य भी पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 मकर संक्रांति के दिन भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे। इसके साथ ही मंदिर का और भी निर्माण चलता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि, मंदिर निर्माण में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण सामग्री ऐसी लगाई जा रही है जिससे हजारों सालो तक मंदिर वैसे का वैसा ही बना रहेगा।

यह भी पड़े: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पीएम मोदी की जल्द होगी मुलाकात, फोन पर हुई बातचीत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed