आज से शुरू खरमास, ये शुभ कार्य एक महीने रहेंगे बंद,ये राशि वाले लोग रहे सावधान, ये शुभ कार्य रहेंगे बंद

0

मीन मलमास (खरमास) भी कहा जाता है. सूर्य ने आज मीन राशि में प्रवेश कर लिया है. इसलिए इस बार मीन मलमास 15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा. इस महीने मेष कर्क, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि वालों को सावधान रहना होगा.

News Jungal Spitiual Desk : सूर्य का किसी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति भी कहा जाता है. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम उत्पन्न करता है. बीमारियां और रोग बढ़ते हैं. लोगों के मन में खूब सारी चंचलता आ जाती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं इसलिए इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहा जाता है. सूर्य ने आज मीन राशि में प्रवेश कर लिया है. इसलिए इस बार मीन मलमास 15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा. मेष, कर्क, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि वालों को विशेष सावधान रहना होगा.

इन शुभ कार्यों पर लगेगी पाबंदी
मीन खरमास लगने के बाद शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. इस समय अगर विवाह किया जाए भावनात्मक सुख नही मिलता और न ही शारीरिक सुख. इस समय नए मकान का निर्माण और संपत्ति का क्रय करना वर्जित होता है. इस अवधि में बनाए गए मकान आमतौर पर कमजोर होते हैं और उनसे निवास का सुख नहीं मिल पाता है. नया व्यवसाय या नया कार्य आरंभ न करें

यह भी पढ़े – बैंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को जाम से मिली निजात, लेकिन क्यों रो रहे हैं?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *