Kanpur News: कक्षा- एक से लेकर आठ तक के छात्रो के लिए खुशखबरी,सेवा भारती समिधा कार्यालय हुआ डिजिटल…

News jungal desk :– सेवा भारती एवं फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन सामाजिक सहयोग से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में खासकर कमजोर तबके के लोगों के बीच अनवरत कार्य करता चला आ रहा है। इसी क्रम में सेवा भारतीय Uttar Pradesh कानपुर एवं फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI Ladies Organization) द्वारा स्थानीय सेवा भारतीय समिधा कार्यालय रावतपुर गांव (Rawatpur village) रामलला रोड में digital smart कक्षाओं का शुभारंभ किया गया।

जिसका लाभ कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ (class eight) तक के छात्र उठा सकेंगे। जयपुर में स्थित प्रताप विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम में लर्निंग पार्टनर (learning partner) के रूप में रहता है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर, प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रांत महामंत्री Navedu Shukla व प्रांत संगठन मंत्री गजेंद्र मौजूद रहे। कार्यक्रम सुरभि भदोरिया व Aarti Gupta के सौजन्य से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े :नहीं रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *