कानपुर:मुख्यमंत्री पहुंचे किदवई नगर, पहुंचा योगी का उड़ान खटोला

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के करीब 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से करीब एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को अनुसूचित सम्मेलन में लाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पार्टी के सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी दिया गया है।

News Jungal Desk Kanpur : कानपुर में आज सीएम योगी ने भरी हुंकार । किदवई नगर स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया वहां से होते हुए पांडुनगर आईटीआई पहुंचे और वहां जाकर महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन ।

मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर विधायक अमिताभ बाजपेई को किया गया उनके ही आवास मे नजरबंद.

कानपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर आने के पहले कांग्रेसी किए गए नजरबंद ।
प्रदेश सचिव विकास अवस्थी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता किए गए नजरबंद ।
बर्रा पुलिस ने बर्रा 2 स्थित आवास पर कांग्रेस नेता को किया नजरबंद ।
कांग्रेसी मुख्यमंत्री को शहर की समस्याओं समेत कई अन्य मामलों को लेकर देना चाहते थे ज्ञापन ।

30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी…

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को भेजा गया आदेश…

30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे .PAC में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं!

सीएम योगी कानपुर में महिलाओं को दी बड़ी सौगात ,1001 सिलाई मशीन महिलोओं को वितरित किया ।

यह भी पढे : कांग्रेस ने जारी की 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट,लेकिन नही शामिल किया इस नेता को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *