


न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर विवादों में हैं. कंगना रनौत पर इस बार बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने निशाना साधा है. वरुण गांधी ने कंगना पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि कंगना की सोच को मैं मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह. जानिए पूरा मामला क्या है.
वरुण गांधी ने क्या लिखा है?
वरुण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’’
आज़ादी को भीख कहना कंगना का मानसिक दीवालियापन– सिरसा
वरुण ही नहीं बल्कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है. लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है.’’
ये भी पढ़े : नवाब मलिक की बेटी ने ड्रग्स के आरोपों पर, कहा- माफी मांगे देवेन्द्र फडणवीस