दिल्‍ली-NCR में ,भारी बारिश से प्रदूषण स्‍तर हुआ कम…

0

भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 और 24 सितंबर को दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी गुड केटेगरी में रहेगी,यहां प्रदूषण स्‍तर एकदम कम हो जाएगा,वहीं 25 और 26 सितंबर को मामूली प्रदूषण के साथ वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक रहने का अनुमान है,वहीं 27 सितंबर के बाद इसके मॉडरेट श्रेणी में जाने का अनुमान है…

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:–दिल्‍ली (Delhi )-एनसीआर (NCR) में लगातार हो रही बारिश (Rain) ने गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत दे दी है….भारी बारिश के चलते न केवल तापमान (Temperature) में गिरावट आई है और मौसम (weather) सुहावना हुआ है, दरअसल बता दें कि बल्कि हवा में प्रदूषण (Pollution) का स्‍तर भी घट गया है ,इससे पूरे एनसीआर (NCR) में हवा की गुणवत्‍ता में सुधार आया है, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर में 26 सितंबर तक इसी तरह कहीं हल्‍की और कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है, लिहाजा अगले तीन दिनों में जहां मौसम बेहतर रहेगा वहीं लोगों को बारिश के चलते होने वाली परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है ?

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक (Scientist) वी के सोनी ने मिडीया से हुई बातचीत में बताया हैं कि 17-18 सितंबर को दिल्‍ली एनसीआर (Delhi-NCR) की एयर क्‍वालिटी मॉडरेट स्‍तर पर चली गई थी जो सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ठीक नहीं थी , हालांकि उसके बाद जो बारिश (rain) होनी शुरू हुई है उसकी वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण (existing pollution ) तत्‍व जमीन पर आ गए हैं, इससे हवा शुद्ध हुई है, इससे दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का एक्‍यूआई संतोषजनक स्‍तर पर आ गया है ?

वहीं केंद्रीय प्रदूषण (central pollution)नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल और गाजियाबाद (Ghaziabad) का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) संतोषजनक और अच्‍छी श्रेणी में पहुंच चुका है, चूंकि अभी 26 सितंबर तक बारिश होने का ही अनुमान है लिहाजा इन दिनों में एक्‍यूआई (AQI) गुड केटेगरी में जाने की उम्‍मीद है..

आपको बताते चलें कि वीके सोनी कहते हैं ,क‍ि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 23 और 24 सितंबर को दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी गुड केटेगरी में रहेगी,यहां प्रदूषण ( pollution) स्‍तर एकदम कम हो जाएगा वहीं 25 और 26 सितंबर को मामूली प्रदूषण (Pollution) के साथ वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक रहने का अनुमान है, वहीं 27 सितंबर के बाद इसके मॉडरेट श्रेणी में जाने का अनुमान है, वीके सोनी कहते हैं कि 23 और 24 सितंबर को दिल्‍ली (Delhi) की हवा का अच्‍छी श्रेणी में आना काफी अच्‍छा है,ऐसा कई सालों के बाद होगा कि सितंबर के महीने में दिल्‍ली (Delhi) की हवा सांस लेने के योग्‍य होगी ?

तापमान में होगा बदलाव,वीके सोनी कहते हैं कि भारतीय मौसम विभाग आंकड़े देखें तो इस बारिश के बाद तापमान में भी बदलाव होगा. अधिकतम तापमान (Temperature) 27 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहने से लोगों को राहत मिलेगी , दरअसल बता दें कि हालांकि अभी सर्दी (winter) का मौसम नहीं आएगा ,जैसे ही बारिश में कमी होगी तो 27 सितंबर के बाद तापमान (Temperature) एक बार फिर बढ़ सकता है ,हालांकि सुबह और शाम ठंडा मौसम रहेगा,दोपहर में तापमान (Temperature) थोड़ा ज्‍यादा रह सकता है…!

यह भी पढ़े:–UP में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्‍कूल बंद करने के आदेश…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed