न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर आईआईटी कानपुर का स्थापना दिवस दो नवंबर को मनाया जाएगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा। इसे हाइब्रिड मोड पर भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे। जबकि देश-विदेश के अन्य हिस्सों से पुरातन छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। स्थापना दिवस पर बड़ी शख्सियत को बुलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह में आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।



54वां दीक्षा समारोह नवंबर के आखिरी हफ्ते में
आईआईटी कानपुर का 54वां दीक्षा समारोह नवंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित करने का फैसला किया गया है। इस बार यह ऑनलाइन मोड पर होगा। शैक्षणिक व अन्य क्रिया कलाप के मेधावियों को प्रेसिडेंट, डायरेक्ट्रेट समेत अन्य मेडल से सम्मानित किया जाएगा। आईआईटी के प्रबंधन ने बीटेक, एमटेक और पीएचडी छात्रों की परीक्षा समय से पूर्ण कराने के लिए पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए इसी हफ्ते सीनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य लोगों को बुलाने पर भी विचार किया जाएगा।
ये भी देखे: नाइका आईपीओ 28 को होगा लांच , जानिये सब कुछ
स्थापना दिवस पर इन्हें किया जाएगा सम्मानित
- केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के चेयरमैन सौरभ चंद्रा
- बाटला हाउस एनकाउंटर करने वाले आईपीएस करनाल सिंह
- ई-कॉमर्स कंपनी मॉगलिक्स के फाउंडर व सीईओ राहुल गर्ग
- न्यूयॉर्क के गैलेक्सी डायमंड और ज्वेलरी के फाउंडर कुशल चंद संचेती
- बीयांड ब्ल्यू कंसल्टिंग के सीईओ प्रदीप भार्गव
- यूएस के चीफ रिस्क ऑफिसर डॉ. देव जुनेजा
- इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर वर्तिका शुक्ला
- इंडिगो पेंट्स के चेयरमैन हेमंत जालान
- मिंत्रा के फाउंडर मुकेश बंसल
इनके अलावा संस्थान के कुछ और भी पूर्व छात्र है जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।