हंसल मेहता ने कंगना के साथ काम करने पर जताया अफसोस!

0

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने धाकड़ बनाने पर अफसोस जताया है। जिसके बाद से कंगना और उनकी ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:— बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं,दरअसल अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह बॉलीवुड से जुड़े अपने सहयोगियों को निशाने पर लेती रहती हैं, हाल ही में रिलीज हुई रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कंगना ने इंस्टा पर अपने रिव्यू शेयर किये थे?इस दौरान कंगना ने प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुर्खजी पर भी जमकर निशाना साधा। इसी बीच फिल्म डायरेक्ट हंसल मेहता ने कंगना रनौत के साथ काम करने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया है

दरअसल बता दें कि हंसल मेहता ने कहा कि धाकड़ बनाकर गलती कर दी,हाल ही में हंसल मेहता ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए टिकट नहीं मिल रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि आपको शर्म आनी चाहिए। आपने कंगना रनौत को फ्लॉप फिल्म दी। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हंसल मेहता ने लिखा कि हां, मुझे धाकड़ फिल्म नहीं बनानी चाहिए थी,दरअसल जिसके बाद से ही उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दें कि कंगना स्टारर फिल्म धाकड़ इसी साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हंसल मेहता ने बनाया था। करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी

पहले भी हंसल मेहता के साथ काम कर चुकीं हैं कंगना?

आपको बता दें कि साल 2017 में हंसल ने कंगना रनौत के साथ सिमरन फिल्म में काम कर चुके हैं। फिल्म हिट होने के बाद हंसल मेहता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंगना एक शानदार अभिनेत्री हैं,लेकिन कोई भी फिल्म किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं हो सकती। उन्होंने खुद को सीमाओं में बांध दिया है। जबकि इसी के साथ उन्होंने कहा था कि यह फिल्म पूरी तरह मेरे कंट्रोल से बाहर हो गई थी, परिस्थितियां सुखद नहीं थी, आर्थिक रूप से यह फिल्म मुझे बहुत भारी पड़ी थी। फिल्म के सेट पर जो हुआ, उसका असर मेरी मानसिक स्थिति पर भी पड़ा था। सिमरन को लेकर मुझे पछतावा है, लेकिन कोई कड़वाहट नहीं है!

यह भी पढ़े :– कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी लोगों के लिए अब चिंता का विषय बन गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *