Gujarat: में दूसरे चरण की 93 सीटों का गणित, जानें 5 दिसंबर को कहां-कहां होगा मतदान..

2017 की ही तरह इस बार भी चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा था, लेकिन दिल्ली, पंजाब में जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।

न्यूज जंगल डेस्क :– लंबे इंतजार के बाद गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) की (182 सीटों ) पर चुनाव का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों की मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, दरअसल बता दें कि पहले चरण के वोट 1 दिसंबर को डाले जाएंगे। जबकि, दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में साथ होगी ! मतगणना चुनाव आयोग ने (14) अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी।

बीते विधानसभा चुनाव के नतीजे?
2017 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने (99) सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थी। अन्य का आंकड़ा 7 पर रहा था। दरअसल इस बार भी चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा था, लेकिन दिल्ली, पंजाब में जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।

क्या कहते हैं ओपीनियन पोल?
ओपिनियन पोल संभावनाएं जता रहे हैं, दरअसल बता दें कि ,भाजपा का विजय रथ जारी रह सकता है। पार्टी साल 1995 से राज्य की सत्ता मेंबनी हुई है। यहां जीत का आंकड़ा (135 से 143) तक जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो भाजपा बीते चुनाव में 99 सीटों की जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दगी!

  • कहां-कहां होगा मतदान?
    चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। इनमें वाव, थराद, धनेरा, धांता (एससी), वडगाम (एससी), पालनपुर, दीसा, देवधर, कांकरेज, राधनपुर, चनासमा, पाटन, सिधपुर, खेरालु, ऊंझा, विसनगर, बेचारजी, काडी, मेहसाणा, वीजापुर, हिमंतनगर, इदार (एससी), खेड़बृह्म (एसटी), प्रांतजी, भिलोड़ा (एसटी), मोदासा, बायड, देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा, कलोल, वीरमगाम, साणंद, घटलोदिया, वीजालपुर, वातवा, एलिसब्रिज, नारनपुरा, निकोल, नारोदा, ठक्करबापा नगर, बापूनगर, अमरैवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर खड़ि का नाम शामिल है।
  • इसके अलावा मणिनगर, दनिलिमदा (एससी), साबरमति, असारवा (एससी), दसक्रोई, ढोलका, धंधुका, खंबाट, बोरसाड, अंकलाव, उमरेठ, आणंद, पेटलाद, सोजित्रा, मातर, नाडियाड, माहेमदावाद. महुधा, थासरा, कापडवंज, बालसिनोर, लुनावडा, संतरामपुर (एसटी), शेहरा, मोरवा हदफ (एसटी), गोधरा, कलोल, हलोल फतेहपुरा, झालोद, लिमखेड़ा, गरबदा, देवगढ़बरिया, सावली, वाघोदिया, दाभोई, वडोदरा सिटी (एससी), सयाजीगंज, अकोता, रावपुरा, मंजालपुर, पादरा, करजन, छोटा उदयपुर (एसटी), जैतपुर (एसटी), सांखेड़ा (एसटी) में वोट(vote) डाले जाएंगे।

यह भी पढ़े:–Lucknow :के प्रिंस मार्किट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग,जाने पूरे मामले..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *