अपने दिमाग को दे आराम, आये चुटकुले पढ़े और हसे हमारे साथ

0

वर्तमान समय की भागमभाग जिंदगी में इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और घर में भी खुशहाली रहती है। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता की वजह से होने वाली से बचने में मदद मिलती है।

न्यूज जंगल डेस्क

वो कल रात बिजली जाने के बाद,
मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा ही थी यूँ,
कोई कमीना फूक मार कर कह गया,
हैप्पी बर्थडे तो यू. 🙂 😀

महंगाई के दौर में करना पड़ता हैं
अपने खर्चो पर काबू,
इक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो रमेश बाबू. 🙂 😀

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा …
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…
पंडित बेहोश…

ये भी पढ़ें:- हिंदू धर्म में क्यों होती है पीपल के पेड़ की पूजा, आइये जानते है इसके पीछे का रहस्य…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *