Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / breaking news / UPCA के पूर्व डायरेक्टर एमएम मिश्रा का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

UPCA के पूर्व डायरेक्टर एमएम मिश्रा का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और रोटरी क्लब में 4 दशकों तक अपनी प्रदान देने वाले पूर्व कोषाध्यक्ष व निदेशक एमएम मिश्रा का हृदय गति रुकने से सोमवार को निधन हो गया। वह यूपीसीए से 45 सालों से भी अधिक समय से जुड़े रहें थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में यूपीसीए को नई ऊंचाइयों को आयाम तक पहुंचाने में स्वर्गीय ज्योति वाजपेई कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था। वह आजकल पूर्व सचिव राजीव शुक्ला के सबसे नजदीक माने जाते थे।

यूपीसीए में चल रही आंतरिक कलह से थे परेशान
उनके इस तरह चले जाने के बाद यूपीसीए में शोक की लहर दौड गई है। यूपीसीए के लिए उनका जाना बहुत दुखद बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, एमएम मिश्रा को यूपीसीए में चल रही आंतरिक कलह बाजी से गहरा आघात लगा था वह जिला संघों की आपसी मतभेदों को भुलाने के लिए बिचौलिए का काम कर रहे थे।

दबाव बनाया जा रहा था उनपर
मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव में यूपीसीए द्वारा खरीदी गई जमीन को बिकवाने के लिए उन पर काफी दबाव बनाया जा रहा था। कुछ लोगों का कहना है की इस वजह से भी वह काफी परेशान थे। 90 वर्षीय झांसी निवासी एमएम मिश्रा के निधन पर यूपीसीए के लोगों को गहरा आघात लगा है और राजीव शुक्ला के करीबी बताये जाने वाले वाले एमएम मिश्रा के लिए न तो राजीव शुक्ला ने कोई ट्वीट क्या न ही शोक व्यक्त किया।

ये भी देखे: अगर बनना है रंक से राजा तो पहनिए ये रत्न

यूपीसीए में शोक की लहर
यूपीसीए के निदेशक रियासत अली ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जाना यूपी से के लिए गहरी चोट है जिसे भर पाना थोड़ा मुश्किल है। वही उनको श्रद्धांजलि देते हुए ग्रीन पार्क के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने कहा यूपीसीए को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले एमएम मिश्रा की भरपाई अगले कई सालों तक नहीं की जा सकेगी।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

गाजियाबाद : मेट्रो यात्रियों को अब नहीं होगी पार्किंग की समस्‍या, जानें क्या है नगर निगम का प्‍लान 

गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का तोहफा मिलने जा …

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *