कानपुर।बीती 15 नवंबर को शास्त्री नगर स्थित सिंधी कालोनी के गेट नंबर तीन के सामने कहान एजुकेशन सर्विस एंड पार्क कैरियर 360 के कार्यालय का उद्घाटन तथा पूजन डायरेक्टर अंकित दुबे , सुरभि दुबे , गरुण भदौरिया तथा संस्था से जुड़े सहयोगी ऋषभ सिंह तथा अन्य स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।



संस्था का कार्य देश के किसी भी प्रतिष्ठित टेक्निकल इंस्टीट्यूशन में प्रवेश कराने से संबंधित छात्रों को सहयोग करना है ।
आपको बता दें यह कंसल्टेंसी संस्था बीते पंद्रह वर्षों से अपनी सहभागिता रखते हुए समाज का सहयोग कर रही है ।


