संजय राउत को ईडी का समन, जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए कल मुंबई दफ्तर बुलाया

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया है। उन्हें मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें कल पेश होगा हो

News Jungal Media Pvt .Ltd : महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया है। उन्हें मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। राउत को पतरा चौल जमीन घोटाले के केस मे ंसमन भेजा गया है।

में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की अलिबाग की 8 संपत्तियां और मुंबई के दादर में एक फ्लैट जब्त की है. ईडी अधिकारियों पर लगातार आरोप लगाते आ रहे संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने संजय राउत की मुंबई से सटे अलिबाग इलाके में 8 प्लॉट जब्त किए हैं. मुंबई के गोरेगांव में प्रवीण राउत द्वारा किए गए पत्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की गई है. गुरु आशिष कंस्ट्रक्शंस एंड प्राइवेट लिमिटेड नाम से प्रवीण राउत की कंपनी से संबंधित एक हजार करोड़ से अधिक के गोरेगांव पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है. 11 करोड़ की जब्त की जमीन में से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राजत के नाम और 2 करोडू की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी के नाम पर है. 2018 को इस घोटाले को लेकर प्रवीण राउत के आशिष कंस्ट्रक्शंस, राकेश वाधवान और सारंग वाधवान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. ईडी का यह मानना है कि इस घोटाले से प्राप्त की गई रकम से संजय राउत को फायदा हुआ है. उन्होंने इसी घोटाले के पैसे से ये संपत्तियां अर्जित की है.

संजय राउत ने इस मुद्दे पर खास तौर से हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से बात करते हुए कहा 2009 साल में हमने अपनी मेहनत की कमाई से जो प्रॉपर्टी ली, उसे जब्त की गई है. हमसे पूछताछ नहीं की गई. ठीक से जांच नहीं की गई. मेरी पत्ती के अधिकृत पैसे से ली गई संपत्ति है. एक रुपया भी मनी लॉन्ड्रिंग अगर सिद्ध हुआ तो में सारी प्रॉपर्टी बीजेपी को दान करने को तैयार हूं. जो अलिबाग में ईडी ने जब्त की है, वो एक एकड़ की भी जमीन नहीं है. मराठी माणूस के हक का फ्लैट दादर में जब्त किया गया है. यह सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक साजिश और बदले की कार्रवाई है. बीजेपी के लोग पटाखे छोड़ रहे हैं..

संजय राउत ने कहा कि जिस फ्लैट में हमारा परिवार रह रहा है, वो टू रूम किचन का फ्लैट जब्त किया गया है. संजय राउत ने इसके बाद एक ट्रीट भी किया है. द्वीट में उन्होंने लिखा है असत्यमेव जयते. संजय राउत ने ईडी के कुछ अधिकारियों पर वसूली करने का आरोप लगाया था. आज ही यह खबर आई कि उनकी मांग पर मुंबई पुलिस ने ईडी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की है. इन सब पृष्ठभूमियों के बीच ईडी ने संजय राउत के अलिबाग में आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लेट जब्त कर लिया.

यह भी पढ़े –संगरूर में अकाली दल से आगे रही BJP, सिख बाहुल सीट में भी मजबूत हुई पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *