सफाई नायक की दबंगई बीच रोड में डलवाता है कूड़ा

0

सीएम योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को पलीता लगाते उनके अधिकारी।सरकार भले ही कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देख रही हो मगर उनके अधिकारी ही उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : आपको बताते चलें कानपुर दक्षिण के गोविंद नगर के वार्ड 48 में नगर निगम की लापरवाही इस वीडियो पर आप देख सकते हैं नगर निगम कर्मचारी कूड़ा प्लांट बने होने के बावजूद लंबा सफर न तय करके क्षेत्र का कूड़ा बीच सड़क पर डाल कर चले जाते हैं क्षेत्र में नई-नई बीमारियां भी जन्म ले रही है क्षेत्र के आसपास के लोगों ने जब विरोध किया तो छेदीलाल सफाई नायक लोगों से अपशब्द बोल कर चला गया लोगों का कहना है छेदीलाल सफाई नायक का 3 महीने पहले इस वार्ड से ट्रांसफर हो गया था लेकिन पैसे और सेटिंग के दम पर 15 दिन में ही दुबारा अपना ट्रांसफर वार्ड 48 में करा लिया। अधिकारियों के आशीर्वाद से छेदीलाल सफाई नायक की दबंगई क्षेत्र में देखने को मिल रही है जिस सड़क पर कूड़े का ढेर लगा है कूड़े के ढेर के बगल में बच्चों का स्कूल बना है जहां पर बीमारी का खतरा भी मंडरा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह गीला और सूखा कचरा लोगों के लिए कहीं बड़ी बीमारी का कारण ना बन जाए अगर समय से कूड़ा नहीं उठाया गया और डालना बंद नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता बीमार पड़ सकती हैं क्षेत्र के लोगों ने आईजीआरएस कर नगर निगम को कंप्लेंन दर्ज कराई है कूड़े के ढेर को जल्द से जल्द नगर निगम को उठाने का काम करना चाहिए ताकि तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में फैल रही डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारी को रोका जा सके।

यह भी पढ़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती हमले की साजिश, अलर्ट जारी..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed