उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन,बूस्टर डोज के लिए लोगो की लगी भीड़

0

1 जनवरी को 173 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में 1,51,186 कोविड टेस्ट किये गए?

न्यूज जंगल डेस्क :- स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय (Ministry of Health and Family Affairs) ने मंगलवार को बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड (Covid cases) के 2,582 नए मामले सामने आए हैं जबकि 222 लोग ठीक हुए हैं। यह पिछले 24 घंटों में करीब 1300 फीसदी की उछाल है, बता दें कि 1 जनवरी को 173 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में 1,51,186 कोविड टेस्ट (Covid Test) किये गए।

भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 45,769 वैक्सीन की खुराक दी गई है, और रिकवरी दर वर्तमान में 98.8 प्रतिशत है,अभी तक रोजाना पॉजिटिबिटी रेट 0.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिबिटी रेट 0.13 प्रतिशत (Percent) है?

यह ध्यान रखना जरूरी है कि देश में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने शुक्रवार को कहा कि 300 से अधिक कोरोना के sub varriants हैं थे साथ ही XBB एक घटक वैरिएंट है!

दरअसल बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 91.12 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं,जबकि इससे ठीक होने वालों (recoveries from Covid) की कुल संख्या 4,41,45,667 हो गई है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था? अब तक 4.12 करोड़ (4,12,35,971) से अधिक एडल्ट्स को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 बूस्टर डोज (booster dose) 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें:-: मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्यों…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *