भारत में कोरोना का प्रकोप जारी, बीते 24 घंटे में 16866 नए संक्रमित

0

भारत में कोरोना एक बार से रफ़्तार पकड़ता नज़र आ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की दर भारत में लगातार बढ़ती जा रही है।बीते कई दिनों से देश में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से भी ज्यादा हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे मे 16866 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 18189 मरीज ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 कोरोना संक्रमण की दर मे गिरावट आई है, जबकी इस दौरान कोरोना संक्रमण से 41 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5.04 प्रतिशत से बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई है. देश में इस समय कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 150877 है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में वैक्सीन बहुत बड़ा हथियार साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 16 लाख 82 हजार 390 डोज लगाई गई है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 202 करोड़ 17 लाख 66 हजार 615 डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से की मुलाकात

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *