एटा जनपद पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र का सराहनीय कार्य !

0

जगदीप अवस्थी की रिपोर्ट…

न्यूज़ जंगल नेटवर्क : एटा जनपद पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए आज दो टूटे हुए हुए परिवारों को एक किया गया, पहला मामला फ़िज़ा पुत्री ज़ाकिर हुसैन निवासी अवागढ़ ज़िला एटा व उसके पति ज़ाहिद पुत्र फ़िरोज़ निवासी गांव कोइली थाना इगलास ज़िला अलीगढ़ का है , दोनो शादी के बाद विवाद के चलते अलग अलग रह रहे थे, आज दोनो को समझाकर साथ साथ रहने को तैयार किया गया, तथा विदा किया गया,

दूसरा मामला परामर्श केंद्र पर गगन देवी पुत्री सुरेश निवासी नगला दयाराम थाना जलेसर ज़िला एटा व उसके पति बिपिन कुमार पुत्र हुकुम सिंह निवासी मीरापुर थाना मिरहची ज़िला एटा का है, पति शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था, तथा उसको घर से निकाल दिया था, आज दोनो को बुलाकर समझाया तथा उसने भविष्य में अपने आपमे सुधार लाने की बात कही, दोनों साथ रहने को तैयार हो गए ।

आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नन्दिनी सिंह, काउंसलर अकरम खान, गीता शर्मा, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा पुलिस स्टाफ से हैड कांस्टेबल मंजू अग्रवाल, मिथलेश कुमारी, कांस्टेबल प्रेमकांती, सुधा, रजनी, धर्मवीर सिंह के अलावा महिला थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : ‘BJP को डर लगने लगा है’, AAP नेताओं के BJP में शामिल होने पर बोले दुर्गेश पाठक

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed