Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में 70 सीटों में मतदान,958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को

0

News jungal desk : छत्तीसगढ के विधान सभा चुनाव assembly elections के लिए आज सुबह से वोटिंग शुरु हो चुकी है .  958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा .  चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं.छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है.छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9.00 बजे तक 5.7 फीसदी वोट डाले गए.इनमें सबसे ज्यादा वोट गरियाबंद (10.7 प्रतिशत) डाले गए. वहीं, सबसे कम सक्ती (2.7 फीसदी) वोट पड़े.

नड्डा ने किया मतदान करने का एलान

छत्तीसगढ में जेपी नड्डा ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है । जेपी नड्डा ने सभी मतदान करने वालों से मतदाम ‘X ‘ पर पोस्ट लिखा है । आज लोकतंत्र के इस महापर्व पर , आज सभी युवाओं मतदाता से अपील करता हूं की ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं । प्रदेश की अविराम विकास यात्रा में सहभागी बने । आपका एक वोट समाज के सभी वर्गों को उत्कर्ष प्रदान करने के साथ राज्य के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में निर्णायक सिद्ध साबित होगा.

यह भी पढ़े : MP Election : मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *