UP Roadways: 24प्रतिशत महंगा हुआ बसों का सफर,अब इतना करना पड़ेगा भुगतान…

0

उत्तर प्रदेश में 6 फऱवरी यानी सोमवार से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया गया। बसों के किराये में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है। नई दरें आज सोमवार आधी रात से लागू हो गई हैं। किराया बढ़ाने का फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण के द्वारा लिया गया है। यूपीएसआरटीसी ने किराये में बढ़ोतरी की वजह डीजल का महंगा होना बताया है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने बताया की इससे पहले वर्ष 2020 में रेट बढ़ाया गया था, तब डीजल सस्ता था और अब जब डीजल 90 रुपए के करीब पहुंच गया है। बसों मे 25 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है। अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन आज से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है। बता दें, पिछले 3 साल से किराया न बढ़ने से निगम को दिसंबर 2022 तक 210 करोड़ का घाटा हो चुका है।

साधारण बस सेवा के किराया वृद्धि के साथ निगम की वातानुकूलित बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरथ बस 3×2 का किराया 163. 86 पैसे, जनरथ बस 2×2 का किराया 193.76 पैसे, वातानुकूलित स्लीपर बस का किराया 258.78 पैसे और वाल्वों बसों का किराया 286.14 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर हो गया है।

यह भी पढ़े :- तुर्की में आये भूकंप पर PM Modi ने जताया शोक,बोलो-भारत करेगा मदद !

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *