Budget 2023: सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज। जानें बजट में क्या है खास….

0

ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों से लोग इतना परेशान है कि इस समय वह विकल्प की तलाश कर रहे हैं जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल एकमात्र ऑप्शन बचता है। इस बजट में निर्मला सीतरमण ने घोषणा की हैं कि EV के दाम कम हो जाएंगे।

न्यूज जंगल डेस्क :- वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश करने के दौरान शिक्षा के क्षेत्र के लिए नई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि 2014 से 154 मेडिकल कॉलेज बनाये गये अब 157 नसिर्ंग कॉलेज भी बनाये जाएंगे।

ग्रीन फ़ार्मिंग को बढ़ावा

लिथियम आयरन बैटरी के लिये वाहनों में ज़रूरी उपकरणों की क़ीमत में कमी। नतीजतन प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ बढ़ते कदम।
आर्टीफीशियल इन्टेलीजेन्स के लिये सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के ज़रिये स्वास्थ्य समस्याओं और व्यवस्था की मदद सम्भव।
इन्फ़्रास्ट्रक्चर को बढ़े एलोकेशन में हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर को मदद् सम्भव।
टूरिज़्म को मदद में हेल्थ टूरिज़्म को मदद सम्भव

डॉ राजतिलक बजट 2023-24 में स्वास्थ्य विषयक सकारात्मक संकेत की तरह देखते हैं। उनका मानना है कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दामों में कमी करने के लिए लिथियम आयरन बैटरी के दाम कम करना भी बहुत ही सकारात्मक कदम है।
सिगरेट पर 16% टैक्स बढ़ा कर स्वास्थ्य संरक्षण और इसके कारण बीमारियों का बचा

ये भी पढ़ें:-: Budget 2023: अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 38% की कटौती, स्कॉलरशिप के लिए आवंटन भी घटाया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *