विधानसभा में बजट सत्र से पहले बोले सीएम योगी- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

0

विधानमंडल परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सदन माध्यम है जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और परिचर्चा का. जो भी प्रश्न व मुद्दे सही नियम के तहत विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होंगे, सरकार हर एक का जवाब देने और उन पर चर्चा करने की पक्षधर है.’

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ. इस सत्र में विपक्ष जहां बीजेपी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार 26 मई को आएगा.

विधानमंडल परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सभी माननीय सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन करते हैं. सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभीभाषण से होती है. ये परंपरा है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जिस तरीक़े से राज्यपाल का मार्गदर्शन मिल रहा है, उससे सदन सुचारू रूप से चल सकेगा.’

इसके साथ उन्होंने कहा, ‘सदन माध्यम है जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और परिचर्चा का. जो भी प्रश्न व मुद्दे सही नियम के तहत विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होंगे, सरकार हर एक का जवाब देने और उन पर चर्चा करने की पक्षधर है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ग़रीबों-नौजवानों और किसानों तथा आधी आबादी के लिए चर्चा के लिए हम हमेशा तैयार हैं. सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार हैं. एक सार्थक चर्चा और उसपर उत्तर भी हम देंगे.’

वहीं 26 मई को पेश होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा, ’25 करोड़ लोगों के विकास के लिए, नागरिकों के उत्थान के लिए, सबका साथ-सबका विकास के लिए, ये बजट महत्वपूर्ण है.’

इसे भी पढ़ेंः- सोते हुए परिवार पर तेंदुए ने किया अटैक,किसी का हाथ पैर तो किसी का चबा डाला कान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed