बीसीसीआई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा मैच का आमंत्रण पत्र

0

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर शहर में 25 तारीख को होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का शामिल होना तय हो गया है। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी इस मैच का आमंत्रण पत्र भेजा है। वह स्वीकृति देते हैं तो सुरक्षा प्लान में बदलाव कर उन्हें ग्रीन पार्क ले जाया जाएगा।

24 को कानपुर में होंगे राष्ट्रपति…
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवम्बर को शहर में होंगे। उनके कार्यक्रमों की स्वीकृति राष्ट्रपति भवन से आ चुकी है। इसमें फिलहाल मैच का जिक्र नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई ने अब उद्घाटन समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रण पत्र भेजा है। इस पर राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलती है तो वह 25 को पहले ग्रीन पार्क जाएंगे। वहां से एचबीटीयू के लिए रवाना होंगे।

ये भी देखे: पहली बार कानपुर मेट्रो दौड़ी 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से

राष्ट्रपति की सुरक्षा एजेंसी ने मैच के लिए शहर की पुलिस से मांगा ब्योरा…

राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने मैच को लेकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से सूचना मांगी है। उनसे पूछा गया है कि ग्रीन पार्क जाना कितना सुरक्षित हो सकता है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति का उद्घाटन समारोह में जाना मुश्किल है मगर वह स्वीकृति देते हैं तो पुलिस इसके लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *