मगध विश्वविद्यालय के 2 लाख छात्रों की आंसर शीट गायब,अधर में भविष्य

0

बिहार का उच्च शिक्षा भगवान भरोसे है. मगध विश्वविद्यालय अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहता है. इस बार आंसर शीट गायब होने से दो लाख से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकार में है. विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति भी बेबस नजर आ रहे हैं ।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकित राज्य के छात्र- छात्राओं का भविष्य अंधकार मय बना हुआ है. जिस बोधगया की भूमि पर ज्ञान प्राप्त कर सिद्धार्थ भगवान बुद्ध हो गए, उसी बोधगया क्षेत्र के छात्रों को ज्ञान प्राप्त करने में बड़ी कठिनाई हो रही है अब सवाल ज्ञान प्राप्त करने का भी है और डिग्री का भी है 3 साल के स्नातक का कोर्स 5 साल में भी पूरा नहीं हुआ है । जबकि स्नातक रजिस्ट्रेशन की वेलिडिटी भी 5 साल की ही होती है । इससे छात्र परेशान हो रहे हैं । यहां के मगध विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्रों की डिग्री 5 साल में भी नहीं पूरी हो पा रही है । ऐसे में हजारों-हजार छात्रों को भविष्य में मिलने वाली डिग्री भी सवालों के घेरे में आ रही है ।

ज्ञान भूमि बोधगया के गया-डोभी रोड पर स्थित मगध विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 1962 को करी गई थी । स्थापना काल से लेकर कई दशक तक बिहार के सबसे बड़े विश्वविद्यालय का दर्जा मगध विश्वविद्यालय को प्राप्त था । लेकिन इस समय मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और बुनियादी व्यवस्था का घोर अभाव है. विश्वविद्यालय में कक्षा और परीक्षा दोनों सत्र काफी लेट हैं । गया स्थित मगध यूनिवर्सिटी उन्हीं सरकारी यूनिवर्सिटी में शामिल हैं जो पहले परीक्षा नहीं ली जाती है। और अगर परीक्षा ली जा रही है तो रिजल्ट घोषित करने में सालों लग जाते है । छात्रों का कहना है कि जिन्होंने साल 2018 में स्नातक में दाखिला लिया है ।उनका अभी सकेंड ईयर का भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है और यहां नामांकित करीब 2-3 लाख छात्रों का भविष्य अंधकार में पड़ा है ।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए मची होड़
छात्रों का आरोप है कि मगध यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन और एकेडमिक कैलेंडर विलंब होने की समस्या कोई नई नहीं है । जब भी परीक्षा ली जाती है । उसका रिजल्ट समय पर नहीं निकला जाता है । यह समस्या सत्र 2018 और सत्र 2019 में दाखिले लेने वाले छात्रों की ही है । नतीजा यह कि अब यहां के छात्र माइग्रेट करने को मजबूर हो गये है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र यहां से माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले रहे हैं अब ।

परीक्षा नियंत्रक ने बताई इसकी बड़ी वजह
परीक्षा नियंत्रक डॉ. गजेन्द्र प्रसाद गडकर बताते हैं कि वर्ष 2018 और 2019 सेशन में नामांकित छात्रों का पार्ट-1 और पार्ट- 2 का रिजल्ट पेंडिंग है अभी तक क्योंकि यह परीक्षा कोरोना काल में जल्दीबाजी में ओएमआर शीट पर हुई थी । और जैसे ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हुई, मगध यूनिवर्सिटी में विवाद शुरू होने लगा इस कारण रिजल्ट में देरी हुई है । कुलाधिपति का आदेश आया है कि ओएमआर शीट को स्कैन करने के लिए टेंडर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़े- प्रभु श्री राम की बारात निकली रावण के ससुराल से….

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed