यात्रा:ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से चलेगी

0

रेलवे दीवाली के मद्देनजर आगामी 18 अक्टूबर से ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन आगामी 30 अक्टूबर तक संचालित होगी. इस अवधि में यह कुल सात ट्रिप करेगी. पढ़ें पूरा शेड्यूल ।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : रेलवे दीवाली समेत आने वाले त्योंहारों के मद्देनजर एक नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक संचालित होगी । और ये ट्रेन वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी होकर संचालित करी जाएगी । ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले यात्री त्योहारों पर आसानी से सफर कर सकते है । 29 नवंबर के बाद इस ट्रेन का संचालन बंद हो जाएगा ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 7 ट्रिप करेगी । और यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को तड़के 4.05 बजे जयपुर स्टेशन पर आयेगी उसके बाद 4.15 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंच जाएगी ।

कुछ अहम स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला -ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 7 ट्रिप करेगी और यह प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1.20 बजे निकलेगी शाम को 6.20 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से 6.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 1.50 बजे ओखा पहुंच जाएगी । यह ट्रेन रास्ते में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर ही रूकेगी ।

कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा चुके हैं
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे इससे पहले पहले भी फेस्टिवल स्पेशल कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है। वहीं व्यस्तम मार्गों वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा चुके हैं । आने वाले समय में और भी नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की योजना बन रही है । कामकाज के सिलसिले में परिजनों से दूर रह रहे लोग दीवाली समेत अन्य बड़े त्योंहारों पर अपने घरों पर आते हैं । लिहाजा ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ जाता है रेलवे की कोशिश है कि त्योहारों के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का सफर आसान बनाया जाए और इसी के मद्देनजर इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । इसकी तैयारियां भी करी जा रही है ।

यह भी पढ़े- मगध विश्वविद्यालय के 2 लाख छात्रों की आंसर शीट गायब,अधर में भविष्य

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *