Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / राजनीती / श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को अमित शाह ने दी सरकारी नौकरी, परिवार से मिले

श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को अमित शाह ने दी सरकारी नौकरी, परिवार से मिले

 न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इसके बाद वह सीधे नवगांव पहुंचे और वंहा शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद धर के परिवार से मिले. इस दौरान उन्होंने शहीद इन्स्पेक्टर परवेज़ अहमद की पत्नी फ़ातिमा को जम्मू-कश्मीर प्रशासन में सरकारी नौकरी दी. शाह ने नियुक्ति का पत्र भी इन्स्पेक्टर की पत्नी फ़ातिमा को सौंपा है.

कश्मीर के लोगों में विश्वास पैदा करना चाहते हैं गृहमंत्री

दरअसल गृहमंत्री कश्मीर के लोगों में एक विश्वास पैदा करना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की यह उनकी पहली यात्रा है. इस दौरान वह घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शाह का स्वागत किया, जहां जम्मू कश्मीर प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री दिन में बाद में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और श्रीनगर-शारजाह की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके यहां एक युवा क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है. पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद शाह की यह पहली कश्मीर यात्रा है. शाह के घाटी दौरे से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

ये भी पढ़े : राहुल गांधी किसानों और महंगाई के मुद्दों पर बोले – सरकार नाकाम थी, नाकाम है

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से यहां शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को घाटी में शामिल किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के कई इलाकों के साथ कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के बंकर बनाए गए हैं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुँचे पीएम मोदी,140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना…

तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर …

सामाजिक न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव,जनसभा को करेंगे संबोधित

बता दें कि आज खालसा इंटर कॉलेज अखिलेश यादव पहुंचेंगे. नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज …

योगी सरकार ने आज किया बड़ा एलान, 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बड़ा आदेश जारी किया है जिसमें उन्होने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *