AAP in Haryana: आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट को किया गया भंग, पार्टी महासचिव ने दी जानकारी

0

आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा राज्य की यूनिट को आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक द्वारा 25 जनवरी की तारीख में हस्ताक्षरित एक पत्र के माध्यम से इस बात की पुष्टि हुई है।

News Jungal State Desk: आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा राज्य की यूनिट को तत्काल प्रभाव से पूर्णतया भंग कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक द्वारा 25 जनवरी की तारीख में हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि हरियाणा की ‘आप’ ईकाई को तुरंत प्रभाव से भंग किया जा रहा है। इसके साथ ही पत्र में बताया गया है कि राज्य में जल्द ही पार्टी का गठन नए सिरे से किया जाएगा।

राज्य इकाई भंग होने का मतलब है कि सभी जिलों व अन्य मोर्चों की यूनिट भी भंग कर दी गई है। इन सभी यूनिटों का गठन नए सिरे से किया जाएगा। देखा जाए, तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी काफी दिनों से हैं, लेकिन सिर्फ दो-चार जिलों में ही पार्टी संगठन का थोड़ा-सा असर नजर आता है। हालंकि, हाल ही में संपन्न पंचायत व जिला परिषद चुनाव में ‘आप’ कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन कार्यकर्ताओं के पार्टी से जुड़ने और उनके चुनाव लड़ने के उत्साह ने पार्टी को संकेत दे दिया है कि हरियाणा में इससे कहीं बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।

Read Also: Budget 2023 : इस बार बजट से सैलरीड टैक्सपेयर्स को हैं ये उम्मीदें, क्या वित्तमंत्री पूरी करेंगी उनकी ये 6 डिमांड?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed