अक्सर जंगल (Jungle) से हमें कुछ रोचक तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इनमें जंगली जानवरों को देखकर लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के मेलघाट (Melghat) के जंगलों में देखने को मिला है. यहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें बेहद काले रंग के तीन कोबरा (Black Cobra) एक पेड़ पर एक साथ नजर आ रहे हैं



न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : मेलघाट के जंगल में इस तस्वीर को लिया गया है. इसमें एक ही पेड़ पर तीन कोबरा नजर आ रहे हैं.



विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा का दिखना रेयर होता है. ऐसे में अगर ये तस्वीरों में कैद हुए हैं, तो यह काफी अनोखा है.



वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में अक्सर ऐसे कोबरा, अजगर और अन्य जानवर देखे जाते रहे हैं. हालांकि इस बार तीन कोबरा का एक साथ दिखना काफी अनोखा है.



वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के काले Cobra को देखकर लोगों का डरना भी लाजिमी है.
ये भी पढ़े : क्या है जापान की हाइड्रोजन फ्यूल तकनीक, जिससे साफ हो जाएगी दिल्ली की हवा



तीन cobra को एक साथ पेड़ पर देखा जाना बेहद अनोखा माना गया है