Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / अजब-गजब / नागपुर के जंगलों में एक साथ दिखे 3 अनोखे कोबरा, लोग हैरान

नागपुर के जंगलों में एक साथ दिखे 3 अनोखे कोबरा, लोग हैरान

अक्‍सर जंगल (Jungle) से हमें कुछ रोचक तस्‍वीरें देखने को मिलती हैं. इनमें जंगली जानवरों को देखकर लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ महाराष्‍ट्र के मेलघाट (Melghat) के जंगलों में देखने को मिला है. यहां की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें बेहद काले रंग के तीन कोबरा (Black Cobra) एक पेड़ पर एक साथ नजर आ रहे हैं

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : मेलघाट के जंगल में इस तस्‍वीर को लिया गया है. इसमें एक ही पेड़ पर तीन कोबरा नजर आ रहे हैं.

 विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा का दिखना रेयर होता है. ऐसे में अगर ये तस्‍वीरों में कैद हुए हैं, तो यह काफी अनोखा है. (Pic- News18)

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गहरे काले रंग के कोबरा का दिखना रेयर होता है. ऐसे में अगर ये तस्‍वीरों में कैद हुए हैं, तो यह काफी अनोखा है.

 वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में अक्‍सर ऐसे कोबरा, अजगर और अन्‍य जानवर देखे जाते रहे हैं. हालांकि इस बार तीन कोबरा का एक साथ दिखना काफी अनोखा है. (Pic- News18)

वहीं स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में अक्‍सर ऐसे कोबरा, अजगर और अन्‍य जानवर देखे जाते रहे हैं. हालांकि इस बार तीन कोबरा का एक साथ दिखना काफी अनोखा है.

 वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के काले कोबरा को देखकर लोगों का डरना भी लाजिमी है. (Pic- News18)

वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह के काले Cobra को देखकर लोगों का डरना भी लाजिमी है.

ये भी पढ़े : क्या है जापान की हाइड्रोजन फ्यूल तकनीक, जिससे साफ हो जाएगी दिल्ली की हवा

 तीन कोबरा को एक साथ पेड़ पर देखा जाना बेहद अनोखा माना गया है. (Pic- News18)

तीन cobra को एक साथ पेड़ पर देखा जाना बेहद अनोखा माना गया है

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

जानिए Weight Loss के लिए, Walking या Jogging? कौनसा है ज्यादा फायदेमंद?

News jungal desk:– क्या आपको पता है कि पैदल चलना और योगा में से कौन …

coffee with karan में काजोल और रानी मुखर्जी ने खोली फिल्ममेकर करण जौहर की पोल….

 News jungal desk:– इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) का coffee with karan …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *