MP के 23 हजार सरपंच भोपाल में जुटेंगे…मानदेय बढ़ाने, रोजगार सहायकों को परमानेंट करने की करेंगे मांग

0

रिपोर्ट : विद्यानंद द्विवेदी

News Jungal Desk : MP के 23 हजार से ज्यादा सरपंच भोपाल में जुटेंगे। वे जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें सरपंच कई मुद्दे CM शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे। जिसमें सबसे खास पीएम आवास की राशि बढ़ाने की मांग है। सरपंचों का कहना है कि डेढ़ लाख रुपए में मकान नहीं बन रहा। यह राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए की जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मानदेय बढ़ाने और रोजगार सहायकों को नियमित करने की मांग भी की है।

सरपंच, उपसरपंच एवं पंच महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि इस संबंध में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया को आवेदन भी दे चुके हैं। वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने भी यह मांग रखेंगे।

बिल्डिंग बनाने के लिए रुपए कम क्यों?
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्यों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सीएसआर (तकनीकी मापदंड) में अन्य विभाग जैसे पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, प्रधानमंत्री सड़क, नगर निगम, नगर पालिका, पीएचई आदि के पक्के निर्माण की दर में बहुत अंतर है। ग्राम पंचायत को कोई भवन बनाने के लिए तीन लाख रुपए मिल रहे हैं, जबकि अन्य निर्माण एजेंसियों को वही कार्य करने के लिए पांच लाख रुपए तक प्राप्त होते हैं।

ये मांगें रखेंगे सीएम के सामने

  1. सरपंचों का मानदेय 25 हजार रुपए किया जाए। पंचों को नगर परिषद के पार्षद के समान मानदेय दिया जाए।
  2. सीएम हेल्पलाइन में होने वाली झूठी शिकायतों को तुरंत बंद किया जाए।
  3. बीपीएल राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई फिर से शुरू हो। ताकि गरीबों को परेशानी न उठानी पड़े।
  4. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल हो।
  5. मनरेगा योजना में कार्य प्रारंभ करवाए जाए।
  6. रोजगार सहायकों को नियमित किया जाए।
  7. ग्राम पंचायत के सचिवों को सातवां वेतनमान सहित विभाग में संविलियन किया जाए।
  8. वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास पोर्टल पर हर ग्राम पंचायत में अति गरीब वर्ग के बहुत सारे पात्र परिवार का पंजीयन नहीं हो पाया है। जिससे पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए हैं। यह पोर्टल खोलकर वंचित परिवारों को शामिल करें।

यह भी पढ़े – मेडिकल छात्रा ने बनाई दूरी तो पूर्व प्रेमी ने सर्जिकल चाकू से काट दिया गला

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed