Zwigato: Busan International Film Festival 2022 में दिखाई जायेगी नंदिता दास की फिल्म…

Applause Entertainment और फिल्ममेकर नंदिता दास की फिल्म ‘Zwigato’, जिसका नाम इंडिया में दो बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियां Swiggy और Zomato…

न्यूज जंगल डेस्कApplause Entertainment और फिल्ममेकर नंदिता दास की फिल्म ‘Zwigato‘, जिसका नाम इंडिया में दो बड़ी फूड डिलीवरी कंपनियां Swiggy और Zomato को मिला कर बनता है। इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय का रोल में नजर आये थे। जिसे 27वें BIFF में दिखाया जायेगा।

Busan International Film Festival 2022 में ‘Zwigato’ को ‘A Window on Asian Cinema’ सेक्शन के तहत दिखाया जाएगा। इससे पहले Toronto International Film Festival के दौरान इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था। इस फिल्म को नंदिता दास ने निर्देशित किया हैं।

आपको बता दे की इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के रूप में दिखाया गया हैं। जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता हैं। जिसके बाद वह एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करता नजर आता है। जिसके बाद उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच जूझती है। वही बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2022 तक होने वाला है।

यह भी पढ़े: Asha Bhosle: पिता के बाद सिर्फ नौ साल की उम्र में उठाई थी परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *