क्यों चुप है अखिलेश ! मुसलमानों का सवाल

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर :-मुसलमानों की बड़ी संस्था जमीअत उलमा हिंद यूपी जनरल सेक्रेटरी का कहना है उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर की कार्रवाई कभी-कभी जायज ठिकानों पर भी हो रही है तो वही कभी लाउडस्पीकर के नाम पर भी लोगों को परेशान किया जा रहा है अब इसका उद्देश्य राजनैतिक है या नहीं लेकिन इससे परेशान होने वाले लोगों का आरोप है कि ऐसे में उनके साथ वह भी नजर नहीं आ रहे हैं जिनका साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव में भरपूर तौर पर किया ईद के बाद ईद मिलन समारोह में जब समाजवादी पार्टी के तीन विधायक जो शहर कानपुर से हैं वह शहर काजी के पास पहुंचे तो कानपुर शहर काजी और जमीअत उलमा हिंद के कार्यवाहक यूपी जनरल सेक्रेटरी हादी अब्दुल कुद्दूस ने कानपुर में समाजवादी पार्टी के तीनों विधायक से सवाल किये

जहां पर सपा के विधायक इरफान सोलंकी, हसन रूमी और अमिताभ बाजपेई से कहा कि आखिर क्यों मुसलमानों के मामले पर पार्टी व सपा के नुमाइंदे यहां तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुप हैं बिना वजह के सूबे में जायज जगहों पर भी बुलडोजर चलाए जा रहे हैं तो कभी लाउडस्पीकर का मसला बनाया जा रहा है ऐसे में कोई जनप्रतिनिधि सामने क्यों नहीं आता कानूनी और संवैधानिक तौर पर उनकी लड़ाई में शामिल क्यों नहीं होता इस मामले को लेकर जल्दी शहर काजी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे

इस पूरे मामले पर शहर काजी वह जमीयत के कार्यवाहक यूपी जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने बसपा और कांग्रेस की अनदेखी करते हुए समाजवादी पार्टी को एक तरफा वोट किया है तो फिर आखिर जब मुसलमानों के मामले सामने आते हैं तो समाजवादी पार्टी का कोई नुमाइंदा क्यों नहीं पहुंचता कानपुर के घाटमपुर में भी मदरसा इस्लामिया में कार्रवाई हुई

मदरसे के 12 कमरों को बुलडोजर ने कुछ ही घंटे में गिरा दिया मदरसा प्रशासन के लोग कागज दिखाने की बात करते रहे तब तक वहां बनी एक छोटी लाइब्रेरी भी गिरा दी गई और जब सही कागज वाला अधिकारियों के संज्ञान में बात पहुंची तब कार्यवाही रोकी गई लेकिन इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के किसी नुमाइंदे ने किसी अधिकारी से ना मुलाकात की ना ही मौके पर कोई पहुंचा।

ये भी पढ़ें:—नवनीत राणा के तेवर बरकरार- नोटिस के बाद बोलीं पूरी जिंदगी जेल में काटने को तैयार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed