तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू, 26 जून को आएंगे नतीजे

0

झारखंड के रांची जिले की मंदार विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 3.54 लाख मतदाताओं में से 13.49 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.

न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर:—तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. 11 बजे तक तक दोनों सीटों पर क्रमश: 19.84% और 18.81% वोट पड़े हैं. वहीं पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा. संगरूर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 12.75% वोटिंग हुई है.  संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 15,69,240 मतदाता हैं, जिनमें 8,30,056 पुरुष, 7,39,140 महिलाएं और 44 ट्रांसजेंडर हैं. कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.आप ने पार्टी के संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाया है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी चुनावी मैदान में हैं

त्रिपुरा में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगरतला, टाउन बारदोवाली, सुरमा और जुबराजनगर सीट पर 221 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. हालांकि यहां सभी की नजर टाउन बारदोवाली सीट पर रहेगी, जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि एक पत्रकार को पीटा गया और एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है.

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा. यहां 11 बजे तक 14.85% वोटिंग हुई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सभी मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ किए गए थे.  इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों के भारी मतों से जीतने की उम्मीद जताई है. आप ने दुर्गेश पाठक और भाजपा ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने प्रेम लता को टिकट दिया है

शांतिपूर्ण ढंग हो रही है वोटिंग

झारखंड के रांची जिले की मंदार विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 3.54 लाख मतदाताओं में से 13.49 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, “हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.  433 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 141 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, 218 को संवेदनशील और 55 को संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं आंध्र प्रदेश की आत्माकुरु विधानसभा सीट पर भी मतदान चल रहे हैं

यह भी पढ़े:-क्या अक्षय कुमार के पान मसाला विज्ञापन विवाद की वजह से फ्लॉप हुई सम्राट पृथ्वीराज?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed