कमालगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग पुलिसकर्मी ने मारा BJP सभासद को थप्पड़, दो दारोगा निलंबित 

0

कमालगंज थाना क्षेत्र के कमालगंज कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों का बीजेपी सभासद शिवकुमार हलवाई से विवाद हो गया. विवाद में गुस्साए दारोगा ने सभासद को थप्पड़ मार दिया.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : कमालगंज थाना क्षेत्र के कमालगंज कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों का बीजेपी (BJP) सभासद शिवकुमार हलवाई से विवाद हो गया. विवाद में गुस्साए दारोगा ने सभासद को थप्पड़ मार दिया.

उसके बाद सभासद के साथ आए अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर दी.

सांसद और विधायक ने किया विरोध
सभासद शिवकुमार हलवाई ने अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं और साथियों को बुलवाकर सड़क पर जाम लगवा दिया. सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता भी मौके पर आ गए. जाम लगाए बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषी दरोगाओ को तत्काल निलंबित करने की मांग करने लगे.दरोगा और सभासद के बीच हुई घटना के बाद कमालगंज-कानपुर मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मौके पर पहुंच गए. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से फोन पर बात कर बीजेपी सभासद शिवकुमार हलवाई को थप्पड़ मारने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही

क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी करने के बाद दोषी सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और हेमंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पूरे घटनाक्रम की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से कराए जाने के आदेश दिए गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ता संतुष्ट हो गए और जाम खोल दिया

ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की  सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ के रीमेक की तैयारी शुरू,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *