दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, 17 दमकल गाड़ियां मौजूद

0

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगने की खबर मिली है. घटनास्थल पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आग लगने का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

समाचार एजेंसी ने एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग दिखाई दे रही है और उसकी लपटें भी काफी भयावह नजर आ रही हैं. हालांकि, अंदर लोग हैं या नहीं, अगर हैं भी तो कितने, इस बाबव अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी, जिसके बाद काफी अफरा-तफरी मची थी. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि दूसरी मंजिल पर रोहिणी अदालत के कक्ष संख्या 210 में आग लगने की सूचना लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. न्यायाधीशों के कक्ष के पास एक वातानुकूलित यंत्र (एसी) में आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें : धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों में लगाए जाएं, CM योगी का आदेश

बता दें कि इससे पहले मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी थी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में एमसीडी के तीन अफसर भी सस्पेंड हुए थे. यहां तक कि दिल्ली में लगातार हो रही आग की घटनाओं को लेकर भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed