Kurukshetra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संत सम्मेलन में हुए शामिल, गीता के उपदेशों को लेकर की बातचीत…

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव चलते आज पवित्र ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है , जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। वहीं पर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद सहित देश-विदेश के संत भी जुटे, जिन्होंने गीता के मर्म पर मंथन किया।

News jungal desk: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव चलते आज पवित्र ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है , जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। वहीं पर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद सहित देश-विदेश के संत भी जुटे, जिन्होंने गीता के मर्म पर मंथन किया। सभी विद्ववान लोग पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को लेकर विचार-विमर्श साझा किया। आने वाली पीढ़ी तक पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को पहुंचाने के मार्ग को प्रशस्त किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर व गुप्तचर विभाग के एडीजीपी आलोक मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से जायजा लिया। दोपहार करीब 1 बजे शुरू होने वाले संत सम्मेलन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री गीता ज्ञान संस्थानम के जीओ संग्रहालय का अवलोकन किया। इन कार्यक्रमों में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Read also:  एनसीआर में पैर पसार चुका है नया वैरिएंट, ऑस्ट्रेलिया घूमकर आए 4 लोग कोरोना संक्रमित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *