उदयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, पढ़ें क्या कहा?

0

उदयपुर मर्डर केस पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान: टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Tailor Kanhaiyalal murder case) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में चल रहे वार-पलटवार के दौर में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने बड़ा हमला बोलते हुये कहा कि हत्याकांड से पहले बीजेपी नेताओं ने आरोपियों के बचाव के प्रयास किये थे. गहलोत ने कहा कि आरोपियों के साथ किन लोगों के संबंध थे. ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में चल रहा वार-पलटवार अभी भी बदस्तूर जारी है. इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि आरोपियों को पहले भी बीजेपी नेताओं ने बचाने का प्रयास किया था.आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए गहलोत ने कहा कि जिस मकान में अभियुक्त किराये से रहते थे वो भी मुस्लिम का था. गहलोत ने कहा कि उस मुस्लिम मकान मालिक ने उदयपुर घटना के आरोपियों के खिलाफ पूर्व में शिकायत दी थी कि वो उसे तंग करते हैं और धमकाते हैं. इसके साथ ही किराया भी नहीं दे रहे हैं.

बता दें कि सीएम गहलोत बोले इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले ही थाने में बीजेपी नेताओं के फोन चले गए थे कि यह हमारा कार्यकर्ता है इसे परेशान मत करो. हालांकि इस दौरान सीएम गहलोत ने पुलिस के पास बीजेपी नेताओं के फोन को लेकर यह भी कहा कि जरुरी नहीं कि उनकी बात मानी ही गई हो बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जगजाहिर हो चुका है कि आरोपियों के साथ किन लोगों के संबंध थे. ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए

उल्लेखनीय है कि उदयपुर हत्याकांड के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. हाल ही में बीते शनिवार को भी कांग्रेस के 22 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने देशभर के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर सवाल दागे थे.बता दें कि राजधानी जयपुर में इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला था.

राज्यवर्धन राठौड़ ने गहलोत पर किया पलटवार

दूसरी तरफ बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में सिरोही पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुये अशोक गहलोत पर पलटवार किया. उन्होंने कहा की देश ही नहीं दुनिया में हमारा स्टैंड साफ है कि हम आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह से लेकर शाम तक अपनी कुर्सी बचाने के लिए आरोप लगाने का काम करते हैं. इतनी बड़ी पार्टी आज चिंतन शिविर कर रही है. यह उनके लिए सोचने का विषय है

28 जून को हुई थी टेलर कन्हैयालाल की हत्या

उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियारों से उसकी ही दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उदयपुर समेत पूरे राजस्थान में तनाव फैल गया था.बता दें कि वहीं देशभर में इस हत्याकांड को लेकर तीखी प्रतिक्रियायें सामने आई थी. राजस्थान में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते उसी दिन प्रदेशभर में इंटरनेट बंद करके धारा-144 लगा दी गई थी. उसके बाद से ही इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रखी है

ये भी पढ़े:–सेल्फी में पैर फिसला और हांथ से जिंदगी फिसली जाने कैसे …

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *